
पंकज कुमार यादव,
गारू थाना परिसर में शुक्रवार को गरिमापूर्ण समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त हो रहे चौकीदार चामू उरांव एवं उदयनाथ सिंह को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर थाना पुलिस परिवार की ओर से दोनों कर्मियों को शाल ओढ़ाकर, पुष्पमाला पहनाकर तथा गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह में थाना की ओर से उन्हें उपहार स्वरूप छाता, वस्त्र, मिठाई आदि भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने दोनों सेवानिवृत्त चौकीदारों के वर्षों की निष्ठावान सेवा की सराहना करते हुए कहा कि उनका कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित व्यवहार हमेशा याद किया जाएगा।
गारू थाना परिवार की तरफ से शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि चामू उरांव और उदयनाथ सिंह जैसे कर्मियों की सेवाएं प्रेरणादायक रही हैं, और उनके अनुभवों से अगली पीढ़ी को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
कार्यक्रम का माहौल भावुकता से भर गया जब सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने अनुभव साझा किए और सभी के प्रति आभार प्रकट किया। मौके पर थाना प्रभारी पारस मणि समेत सभी स्टाफ मौजूद रहे।