
अनूप कुमार गुप्ता,
न्यूज अप्रैजल प्रतिनिधि, गढ़वा। जिले को आकांक्षी जिलों की श्रेणी में विभिन्न विकासात्मक मानकों पर उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए नीति आयोग द्वारा सम्मानित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 30 जुलाई को टाउन हॉल मैदान में “संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट” का भव्य आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में उपायुक्त दिनेश कुमार यादव, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, क्षेत्रीय सांसद एवं विधायक प्रतिनिधिगण, नीति आयोग से जुड़े प्रतिनिधि, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि, शिक्षक, विद्यार्थी, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में विभिन्न क्षेत्रों में हुए उत्कृष्ट कार्यों के लिए विभागों, अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों को सम्मानित करना था।
संपूर्णता अभियान में उल्लेखनीय प्रदर्शन
नीति आयोग के निर्देश पर गढ़वा जिले में 4 जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक संपूर्णता अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, वित्तीय समावेशन, आधारभूत संरचना, आजीविका एवं कौशल विकास जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में लक्ष्य आधारित कार्य संपादित किए गए।
जिले ने इन सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की और भारत सरकार तथा नीति आयोग के निर्धारित सूचकांकों पर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा अर्जित की। इसी उत्कृष्टता को मान्यता देते हुए गढ़वा को आकांक्षी जिलों की सूची में श्रेष्ठ श्रेणी का स्थान प्राप्त हुआ।
सम्मान का उद्देश्य

इस समारोह का मुख्य उद्देश्य उन सभी व्यक्तियों, विभागों और संस्थाओं को सम्मानित करना था, जिन्होंने संपूर्णता अभियान के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया। यह कार्यक्रम न केवल उनकी मेहनत और लगन का सम्मान था, बल्कि अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का एक सशक्त माध्यम बनकर उभरा।
‘आकांक्षा हाट’ का हुआ उद्घाटन
समारोह के दौरान ‘आकांक्षा हाट’ का भी विधिवत उद्घाटन किया गया। यह पहल स्थानीय उद्यमिता को प्रोत्साहित करने, महिला सशक्तिकरण को बल देने तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है।
हाट में जिले के स्वयं सहायता समूहों, स्थानीय हस्तशिल्पियों, कृषि आधारित उत्पादकों एवं स्टार्टअप्स द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहाँ उनके उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया गया। साथ ही, कृषि, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य, बैंकिंग, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण एवं जेएसएलपीएस सहित कई विभागों द्वारा भी स्टॉल लगाए गए थे।
उपायुक्त दिनेश कुमार यादव एवं उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने जिले के अन्य पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा उत्पादों की गुणवत्ता एवं प्रस्तुति की सराहना की। “वोकल फॉर लोकल” अभियान को बढ़ावा देने में आकांक्षा हाट एक अहम भूमिका निभा रहा है।
प्रशासन का संदेश
समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि गढ़वा एक आकांक्षी जिला है और मझियांव एक आकांक्षी प्रखंड, जिसे भारत सरकार एवं नीति आयोग द्वारा चिन्हित किया गया है। ऐसे क्षेत्रों में केंद्र एवं राज्य सरकार की समन्वित पहल के तहत लगातार कार्य किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिले को प्राप्त यह सम्मान केवल प्रशासनिक प्रयासों का नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवी संगठनों और आम नागरिकों की सामूहिक सहभागिता का परिणाम है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि इसी भावना और समर्पण के साथ विकास की गति को और तेज किया जाए।
मील का पत्थर साबित होगा
उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने इस आयोजन को जिले के विकास के लिए मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि यह समारोह समाज के उन व्यक्तियों को मंच देने का प्रयास है, जिन्होंने अपने सतत प्रयास से जिले के समग्र विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है। ऐसे आयोजनों से प्रेरणा लेकर भविष्य में भी जिले के अन्य विकास कार्यों को नई दिशा मिलेगी।
अनुकरणीय मॉडल बना गढ़वा
नीति आयोग के पिपिआईए फेलो ऋषिकेश रंजन ने गढ़वा जिले द्वारा प्राप्त उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि यह जिला आकांक्षी जिलों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बनकर उभरा है। यहां की कार्यप्रणाली एवं सामूहिक सहभागिता मॉडल को देश के अन्य जिलों में भी अपनाया जा सकता है।