
अनूप कुमार गुप्ता,
न्यूज अप्रैजल प्रतिनिधि, गढ़वा। उपायुक्त के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार ने बीती देर रात सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति की समीक्षा की एवं मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सेवाओं की वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के क्रम में आपातकालीन सेवाएं बेहतर और सुचारू रूप से संचालनात्मक पाई गईं। अस्पताल परिसर की स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था तथा विधि-व्यवस्था संतोषजनक मिली। एसडीएम ने आपातकालीन कक्ष, विभिन्न वार्डों और दवा वितरण केंद्र का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान रोस्टर ड्यूटी के अनुसार तैनात डॉक्टर प्रतिमा कुमारी अनुपस्थित पाई गईं। इस पर एसडीएम ने गहरी नाराजगी जताई और अस्पताल उपाधीक्षक को उनसे स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के उपरांत एसडीएम संजय कुमार ने अस्पताल उपाधीक्षक को पत्र लिखकर निर्देशित किया कि अस्पताल के संचालन में चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की नियमित उपस्थिति, अनुशासन एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जाए। साथ ही ड्यूटी रोस्टर के अनुरूप अनिवार्य उपस्थिति की नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा।
एसडीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की जानबूझकर की गई लापरवाही अस्वीकार्य है। आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
निरीक्षण के क्रम में एसडीएम ने अस्पताल में दवा भंडारण एवं वितरण व्यवस्था की भी जांच की। विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों को दी जा रही सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की गई। उन्होंने पाया कि कई प्रशिक्षु स्वास्थ्यकर्मी बिना पहचान पत्र के ड्यूटी कर रहे थे, जिस पर उन्हें निर्देशित किया गया कि वे अपने संस्थान का वैध पहचान पत्र पहनकर ही ड्यूटी करें।
निरीक्षण के दौरान पाई गई कुछ मामूली कमियों के आधार पर मौके पर मौजूद चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ को आवश्यक सुझाव एवं दिशा-निर्देश भी दिए गए।