
सतबरवा से दिनेश यादव की रिपोर्ट-

सतबरवा/पलामू :- सतबरवा प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत बोहिता पंचायत के लोहड़ी निवासी महेश पाठक के सुपुत्र आशिष पाठक ने जेपी एससी परीक्षा में (Jharkhand administrative services) में सफलता का परचम लहरा कर अपने गांव प्रखंड सहित पांकी विधानसभा एवं चतरा लोकसभा का नाम रौशन किया।
वही रांकीकला निवासी विभूति पांडे के सुपुत्र पंकज राज ने झारखंड प्रशासनिक सेवा का कैलेंडर मिला है।इनका परिणाम आने के बाद पूरा घर परिवार सहित गांव में खुशी का लहर दौड़ गई।
मौके पर समाजिक कार्यकर्ता आशिष कुमार सिन्हा, युवा नेता प्रवेश यादव , धावाडीह पंचायत के उपमुखिया मुधिर साहू सहित कई लोग ने अंग वस्त्र देकर माता सरिता देवी पिता महेश पाठक चयनित आशीष कुमार को सम्मानित किया।
सिन्हा ने कहा कि हमारे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। इनके परिश्रम से सफलता प्राप्त हुआ है, उनके जज्बे को सलाम करते हैं ।