
लातेहार:- नगर पंचायत लातेहार के नगर प्रशासक राजीव रंजन के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख पार्कों का निरीक्षण शनिवार को किया गया। इस दौरान उन्होंने कारगिल पार्क, सिटी पार्क, स्वामी विवेकानंद पार्क चंदनडीह, डुर्वा पार्क आदि का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कारगिल पार्क एवं सिटी पार्क में रंग-रोगन तथा स्ट्रीट लाइट की मरम्मत व नई लाइट लगाने का निर्देश कनीय अभियंता एवं स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर को दिया गया।
स्वामी विवेकानंद पार्क चंदनडीह में रंग-रोगन, लाइटों की मरम्मत, कचरे के समय पर उठाव, सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन, साफ-सफाई, बिजली की समुचित व्यवस्था एवं फाउंटेन निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश कनीय अभियंता, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर और सेनेटरी सुपरवाइजर को दिया गया।

नगर प्रशासक ने स्पष्ट रूप से सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी कार्यों को 30 अगस्त 2025 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए ताकि आम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
इस निरीक्षण भ्रमण में नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा, जयलक्ष्मी भगत, सिटी मिशन मैनेजर श्री आनंद किशोर दांगी, कनीय अभियंता संदीप कुमार, अमित कुमार, जयप्रकाश रंजन, विधि सहायक मुकेश कुमार तथा स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर पिंटू कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।