
गोरखपुर से रिपोर्ट ,
गोरखपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में नगर निगम, गोरखपुर द्वारा प्राप्त ऐतिहासिक उपलब्धि पर नगर निगम परिवार — सफाईकर्मी, पार्षदगण, महापौर, नगर आयुक्त सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित करने हेतु एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले में स्वच्छता और शहरी विकास के प्रति जनभागीदारी व सरकारी प्रतिबद्धता का उत्साहपूर्वक प्रदर्शन हुआ।

कार्यक्रम के दौरान जनपद को ₹253 करोड़ लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात प्राप्त हुई, जिनका लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। साथ ही उत्तर प्रदेश के पहले अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेल एवं अर्ली वार्निंग सिस्टम का भी उद्घाटन किया गया, जो शहरी बाढ़ की स्थिति में त्वरित चेतावनी एवं प्रभावी प्रबंधन में सहायक सिद्ध होगा।
इस अवसर पर वक्ताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के विजन को साकार करने में ‘नया उत्तर प्रदेश’ की भूमिका को रेखांकित किया और गोरखपुर को स्वच्छता, विकास और नवाचार के नए मानक स्थापित करने वाला शहर बताया।

श्रावण मास की शिवरात्रि जैसे पावन अवसर पर जनपदवासियों को मिली इन बहुमूल्य सौगातों के लिए नगर निगम, गोरखपुर परिवार को हार्दिक बधाई दी गई।