
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कार्यकारिणी की बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को यूनियन परिसर स्थित गोपेश्वर हॉल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने किया।
वहीं बैठक के दौरान विषय प्रवेश महामंत्री आरके सिंह ने कराया। बैठक में आगामी 28 जुलाई के प्रस्तावित रूद्राभिषेक कार्यक्रम तथा बोनस को लेकर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए महामंत्री आरके सिंह ने कहा टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सौजन्य से तथा आप सबों के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर एवं रूद्राभिषेक कार्यक्रम शहर में चर्चा का विषय बन चुका है।
अतः आप सब अपने सुझाव एवं सहयोग से इस बार भी आगामी 28 जुलाई को निर्धारित रूद्राभिषेक कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करेंगे ऐसी अपेक्षा है। बैठक के दौरान यह तय हुआ कि बोनस ससमय संपन्न हो इसके लिए यूनियन की ओर से प्रबंधन को जल्द ही मांग पत्र सौंपा जाएगा।

बैठक का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने किया। बैठक में यूनियन के तमाम पदाधिकारी, कमेटी मेंबर, आरके सिंह फैंस क्लब के तमाम सदस्य मौजूद थे।
सेवादारों का हुआ सम्मान।
विगत दिनों यूनियन जत्था के बाबाधाम यात्रा के दौरान सेवा कार्यों में सहयोग करने वाले सेवादारों को अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद व महामंत्री आरके सिंह के हाथों अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।