घाघरा प्रखंड परिसर स्थित सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) दिनेश कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा, 15वें वित्त आयोग, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुवा आवास, पीवीटीजी मनरेगा समेत कई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
बीडीओ ने अधूरे पड़े अबुवा आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया। आदिम जनजाति परिवारों के लंबित आवास कार्यों के शीघ्र निर्माण के लिए पंचायत सचिवों को विशेष निर्देश दिए गए। पंचायत सेवकों को पात्र लाभुकों का चयन पारदर्शिता से करने को कहा गया।
मनरेगा के तहत मजदूरों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने और स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को फटकार लगाते हुए बीडीओ ने सुधार लाने की सख्त हिदायत दी।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी पंचायतकर्मी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
बैठक में कई पंचायतों के कर्मी उपस्थित रहे।