लातेहार, 20 जुलाई — लातेहार शहरी क्षेत्र के धर्मपुर और आसपास के इलाकों में रविवार सुबह एक जंगली हाथी के अचानक प्रवेश करने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि यह हाथी अपने झुंड से बिछड़कर शहर में आ गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथी को शनिवार रात सबानो रोड पर देखा गया था। रविवार तड़के लगभग 3 बजे यह लातेहार सब्जी मार्केट (सदर अस्पताल के पास) के पास बैठा हुआ मिला। सुबह-सुबह बाजार पहुंचे एक व्यक्ति को हाथी ने दौड़ा भी दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
इसके बाद हाथी धर्मपुर क्षेत्र की ओर बढ़ा, जहां पुराना पुलिस लाइन के पीछे स्थित शिव मंदिर और आंगनबाड़ी केंद्र के पास देखा गया। स्थानीय लोगों ने मिलकर उसे औरंगा नदी के उस पार खदेड़ दिया, लेकिन फिलहाल वह नवोदय विद्यालय रोड की ओर देखा गया है।
शहर में जंगली हाथी के प्रवेश से लोगों में भारी दहशत व्याप्त है। वन विभाग से हाथी को सुरक्षित तरीके से जंगल में वापस भेजने की मांग की जा रही है। प्रशासन और वन विभाग को तुरंत आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो।
सावधानी बरतें: आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोग विशेष सतर्कता रखें। बच्चों को घर से बाहर अकेले न निकलने दें और हाथी के आसपास जाने से बचें।