बरहरवा। पवित्र सावन माह के दूसरे सोमवार को लेकर राजमहल स्थित सूर्य देव घाट (उत्तर वाहिनी गंगा) से शिव गांधीधाम, मोती झरना, मुरली सहित विभिन्न शिवालयों की ओर जाने वाले कांवरियों के बीच विद्यार्थी परिषद ने ‘सेवा ही संगठन’ कार्यक्रम के तहत निशुल्क शरबत और ठंडे पानी का वितरण किया।
कार्यक्रम का नेतृत्व आदित्य दत्ता ने किया। उन्होंने बताया कि सावन के चारों सोमवार को ध्यान में रखते हुए शनिवार और रविवार को कांवरियों के बीच नियमित रूप से शीतल पेय, शरबत, जल आदि वितरित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक सोमवार को श्रद्धालुओं के लिए बेलपत्र, फूल और दूध की व्यवस्था भी की जा रही है।
इस सेवा कार्यक्रम में सुहानी साहा, दिशा हालदार, सृष्टि कुमारी, रवीना हालदार, अंकित राजवंशी, सूरज मंडल समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसी क्रम में सार्वजनिक छठ पूजा समिति, सूर्य देव घाट की ओर से भी हर वर्ष की भांति इस वर्ष सावन के चारों सोमवार को शनिवार व रविवार को श्रद्धालुओं के लिए भजन-कीर्तन, चाय-पानी एवं भंडारे की व्यवस्था की जा रही है। झारखंड, बिहार, बंगाल सहित अन्य राज्यों से आए कांवरिया इन धार्मिक आयोजनों का भरपूर आनंद उठा रहे हैं।