पलामू, पिपरा – पिपरा प्रखंड अंतर्गत पिपरा गांव में बीते आठ दिनों से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण अंधेरे में जी रहे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। गांव में लगा 25 KVA का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था, जिससे पूरे गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। बरसात के मौसम में अंधेरे के बीच ग्रामीण दहशत के माहौल में रह रहे थे।
ग्रामीणों ने कई बार ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए प्रयास किए, लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। जब इस समस्या की जानकारी पूर्व जिला परिषद सदस्य व वरिष्ठ समाजसेवी संदीप कुमार पासवान को मिली, तो उन्होंने तत्काल विद्युत महाप्रबंधक, डाल्टनगंज से संपर्क कर पहल की। उनके प्रयास से 25 KVA की जगह 63 KVA क्षमता का नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया, जिसे आज शाम लगभग 7 बजे पिकअप वाहन से पिपरा गांव भेजा गया।
ग्रामीणों को जब यह सूचना मिली, तो पूरे गांव में हर्ष की लहर दौड़ गई। लोगों ने संदीप पासवान के इस त्वरित और संवेदनशील पहल की सराहना की।
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों में दुखन यादव, पिंटू पासवान, शंभु प्रजापति, सुरेन्द्र ठाकुर, सौरभ पासवान, राजेश साव, अमित कुमार यादव, संतोष पासवान, लव सिंह, धीरज प्रसाद गुप्ता और प्रमोद पासवान प्रमुख रूप से शामिल थे।