लातेहार, 19 जुलाई 2025 – विद्या भारती की वार्षिक कार्य योजना के अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार में विद्यार्थियों के समग्र विकास तथा अंग्रेजी भाषा में दक्षता को बढ़ावा देने हेतु आज “इंग्लिश स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन किया गया।
इस आयोजन में कक्षा 1 से 10 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी सशक्त, कल्पनाशील एवं भावनात्मक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य भैया-बहनों में अंग्रेजी बोलने की क्षमता, आत्मविश्वास, कल्पनाशीलता और संप्रेषण कौशल को निखारना रहा।
प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई:
- शिशु वर्ग – कक्षा 1 से 4 तक
- बाल वर्ग – कक्षा 5 से 8 तक
- किशोर वर्ग – कक्षा 9 से 10 तक
हर वर्ग के प्रतिभागियों ने नैतिक, शिक्षाप्रद, प्रेरणादायक, पौराणिक और हास्य कहानियों को रोचक अंदाज़ में मंच पर प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने कहानी को जीवंत बनाने के लिए एक्टिंग, प्रॉप्स (सामग्री), और सशक्त भाव-भंगिमाओं का प्रयोग किया, जिससे प्रदर्शन और अधिक प्रभावशाली हो गया।
प्रतिभागियों में प्रमुख नाम शामिल रहे:
- कक्षा 1: आर्या सहाय, ऋद्धि शाह
- कक्षा 2: पार्थ कुमार सिंह, नव्या श्रीवास्तव
- कक्षा 3: आयुष कुमार यादव, मानस राज गुप्ता
- कक्षा 4: श्रेया राज, सिंपी कुमारी
- कक्षा 5: सौरभ कुमार गुप्ता
- कक्षा 6: प्रिंस राज, अर्चना सेन गुप्ता
- कक्षा 7: यश गुप्ता, अंजनी कुमारी
- कक्षा 8: ऋषि रंजन, श्रेया गुप्ता
- कक्षा 9: दीपक कुमार अग्रवाल, प्रतीक गुप्ता, यशस्वी रंजना पाण्डेय
- कक्षा 10: अमर कुमार, जागृति सिंह
प्राचार्य का मार्गदर्शन:
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री उत्तम कुमार मुखर्जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा:
“आज के प्रतिस्पर्धा-प्रधान युग में भाषाई दक्षता अत्यंत आवश्यक है। स्टोरी टेलिंग जैसी गतिविधियां विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, भाषा कौशल एवं व्यक्तित्व विकास में अत्यंत सहायक होती हैं।”
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी प्रमुख सलमान होजाई एवं सह प्रमुख धर्म प्रकाश प्रसाद द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।