
पंकज कुमार यादव,
गारू लातेहार बुधवार को पटना से रायगढ़ जा रही एक मालवाहक ट्रक बुधवार की सुबह मिर्चया के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी संख्या CG10BY6347 बताई जा रही है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन ट्रक को हल्का फुल्का क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में था और घटना के वक्त तेज गति से वाहन चला रहा था। बताया जा रहा है कि इससे पहले बारेसाढ़ घाटी में जाम लगने के कारण ट्रक को वैकल्पिक रास्ते से अरमु होकर रायगढ़ ले जाया जा रहा था।
इसी दौरान एक ऑटो को बचाने के प्रयास में ट्रक सड़क किनारे पलट गई।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चालक को बाहर निकाला।
चालक पूरी तरह नशे में धुत पाया गया। ग्रामीणों ने संबंधित प्रशासन से मांग की है कि नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो।