
बरहरवा। राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने कहा है कि क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को देखते हुए अब राजमहल में नया निबंधन कार्यालय और सर्किट हाउस का निर्माण जल्द ही होने जा रहा है। यह दोनों परियोजनाएं जनहित के लिए अत्यंत आवश्यक हैं और अब इन्हें सकारात्मक दिशा मिली है।
विधायक ने बताया कि वर्तमान निबंधन कार्यालय की स्थिति अत्यंत जर्जर है, जिससे क्रेता और विक्रेता दोनों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजमहल दौरे के दौरान स्वयं भवन दिखाकर नए भवन के निर्माण की मांग की थी। प्रस्तावित भवन में मार्केट कॉम्प्लेक्स, प्रतीक्षालय और अन्य सुविधाएं शामिल होंगी।
इसके अलावा, विधायक ने कहा कि राजमहल अनुमंडल मुख्यालय में कोई उचित सर्किट हाउस नहीं है, जिससे मेहमानों और अधिकारियों को ठहरने में समस्या होती है, विशेषकर राजकीय माघी पूर्णिमा मेला और अन्य आयोजनों के समय। नए सर्किट हाउस के निर्माण से यह समस्या दूर हो जाएगी।
विधायक एमटी राजा ने जानकारी दी कि जिला उपायुक्त (DC) ने दोनों प्रस्तावों को सकारात्मक रूप से स्वीकार किया है और संबंधित विभागों को आवश्यक प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने विधायक के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।