Read Time:1 Minute, 6 Second

बरहरवा।राजमहल थाना पुलिस ने एक गुमशुदा मोबाइल को तकनीकी सहयोग के माध्यम से सफलतापूर्वक बरामद कर लिया। लखीपुर निवासी जय शंकर साह ने 4 जून 2025 को मोबाइल फोन के गुम होने की सूचना थाना में दी थी, जिसके बाद सनहा दर्ज किया गया था।
थाना प्रभारी गुलाम सरवर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता और अन्य जांच माध्यमों का प्रयोग कर मोबाइल फोन को ट्रैक किया और उसे बरामद कर लिया।
रविवार को जय शंकर साह को उनका मोबाइल थाना प्रभारी के कक्ष में औपचारिक रूप से सौंपा गया। इस अवसर पर उन्होंने थाना प्रभारी गुलाम सरवर और पुलिस टीम के प्रति आभार जताते हुए उनकी तत्परता और ईमानदारी की सराहना की।
