
लातेहार। जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित उप विकास आयुक्त सभागार में जिला परिषद बोर्ड की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मार्च माह में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की गई तथा विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई।
बैठक में कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान धान बीज वितरण की जानकारी ली गई। इस पर जिला परिषद सदस्य प्रमोद सिंह ने बीज वितरण सूची जिप को उपलब्ध कराने की मांग की, जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में खाली पड़े सहिया पदों को भरने का निर्णय लिया गया। जिप उपाध्यक्ष ने हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में महिला डॉक्टर की कमी का मुद्दा उठाया, जिसपर सीएस ने पाटन की महिला चिकित्सक को हुसैनाबाद में प्रतिनियुक्त करने की बात कही। उन्होंने लंबे समय से एक ही स्थान पर कार्यरत डॉक्टरों व कर्मियों के स्थानांतरण की भी मांग की।

शिक्षा विभाग को लेकर नीलांबर-पीतांबरपुर के सदस्य ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सहायक आचार्य नियुक्त करने का सुझाव दिया। जिला शिक्षा अधीक्षक को स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए गए। मनातू प्रमुख ने चक हाई स्कूल में शिक्षकों की अनियमितता पर सवाल उठाया, वहीं पड़वा प्रमुख ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में भोजन की गुणवत्ता पर चिंता जताई।
अन्य निर्णयों में, जिप कार्यालय में पड़े पुराने उपस्करों की नीलामी, 12 माह से अधिक किराया नहीं चुकाने वाले दुकानदारों से वसूली व दुकान सील करने की कार्रवाई, दुकान हस्तांतरण पर ₹50,000 जमानत लेने तथा ब्लैकलिस्टिंग जैसे सख्त फैसले शामिल हैं।
इसके अलावा, जिप कार्यालय में कार्यरत तीन कर्मियों की सेवा संपुष्टि का भी निर्णय लिया गया। बैठक में जिप अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी, उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन सहित अन्य सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे।