
- उद्घाटन करते हुए साहिबगंज के डीसी, एसपी व झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा
बरहरवा:शिवगादी धाम बरहेट में श्रावण मासव्यापी श्रावणी मेले का उद्घाटन शुक्रवार के पूर्वाह्न 11:00 बजे साहेबगंज उपायुक्त हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक अमित सिंह एवं झामुमो के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। इस दौरान मंदिर के पुरोहित के द्वारा विधिवत रूप से वैदिक मंत्रोच्चार कर धूप ,दीप ,चंदन आदि से अतिथियो को पूजा कराया गया l तत्पश्चात अतिथियों ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर मासव्यापी श्रावणी मेला का उद्घाटन किया । उद्घाटन के बाद सभी गाजेश्वर नाथ मंदिर दर्शन को पहुंचे तथा वहां से वापस शिवगादी प्रबंधन समिति के कार्यालय में बैठकर प्रबंध समिति के अध्यक्ष रूपक साह से मेले की तैयारी व्यवस्था की जानकारी ली l वही शिवगादी प्रबंध समिति के और से सभी मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर व माला पहनाकर स्वागत किया l साथ ही उपायुक्त एवं झामुमो के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने व्यवस्थाओं में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिए l वहीं पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा संबंधी जानकारी ली। वहीँ मेला परिसर में काफी संख्या मे दुकाने लगी हुई है, पहली सोमवारी को काफी तादाद में श्रद्धालु की भीड़ जुटने की संभावना व्यक्त की गई है l
इस मौके पर राजमहल विधायक एम टी राजा, बोरीयो विधायक धनंजय सोरेन,डीएफऑ ,एसडीपीओ
बरहरवा नितिन खण्डेलवाल, जिला अध्यक्ष अरुण सिंह, संजय गोस्वामी, बरहेट बीडीओ अंशु कुमार पांडेय,थाना प्रभारी पवन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी,सांसद प्रतिनिधि संजीव सामू हेम्ब्रम,बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार, सुकांतो वर्धन सहित दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थेl