
बरहड़वा, । विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सीएचसी बरहड़वा में जनसंख्या स्थिरता अभियान 2025 का शुभारंभ किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज कर्मकार ने अन्य चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति में जनजागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रथ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गांवों में जाकर लोगों को परिवार नियोजन के महत्व की जानकारी देगा। सीएचसी परिसर में परिवार कल्याण स्टाल भी लगाया गया, जहाँ पुरुष और महिला नसबंदी, कॉपर टी, माला-एन, कंडोम जैसे साधनों की जानकारी दी गई।
लाभार्थियों को जागरूकता सामग्री व परामर्श के साथ नि:शुल्क साधन भी उपलब्ध कराए गए।डॉ. पंकज कर्मकार ने कहा कि, जनसंख्या नियंत्रण न केवल स्वास्थ्य का मुद्दा है, बल्कि यह देश के सामाजिक और आर्थिक विकास से भी जुड़ा है। सीमित परिवार, बेहतर भविष्य की नींव है।
बताया गया कि यह अभियान पूरे सप्ताह प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जाएगा। पंचायत स्तर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर और परामर्श सत्र आयोजित किए जाएंगे। मौके पर डॉ. ऋषव देव, डॉ. असित पहाड़पुरी, बैम प्रताप कुमार, बीपीएम दिनेश कुमार, सहित अन्य उपस्थित थे।