
बरहरवा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोरियो के आयुष्मान आरोग्य मंदिर देवपहाड़ के अंतर्गत मंगलवार को मध्य विद्यालय चालधोवा में स्कूली बच्चों के बीच मलेरिया एवं कालाजार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एमटीएस मनोहर पंडित ने किया। उन्होंने बच्चों को वैक्टर जनित रोगों—मलेरिया, कालाजार, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई)—से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
मुख्य रूप से मलेरिया, कालाजार, डेंगू और फाइलेरिया जैसी बीमारियों के कारण, लक्षण, उपचार, रोकथाम के उपाय और इन बीमारियों के इलाज पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि की जानकारी बच्चों को दी गई।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को यह भी समझाया गया कि वे अपने घर और आसपास की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें, घर के आसपास जल-जमाव न होने दें और कीटनाशी का छिड़काव करवाएं। बुखार होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर खून की जांच कराने और किसी झोलाछाप या ओझा-गुनी के पास न जाने की सलाह दी गई।
इस अवसर पर एमपीडब्ल्यू संजय कुमार सहित विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित थे।