
बरहरवा। राजमहल प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ कक्ष में मंगलवार को सीओ सह प्रभारी बीडीओ मो. यूसुफ की अध्यक्षता में प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुमंडल अस्पताल राजमहल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू समेत कई पदाधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में संभावित बाढ़ महामारी 2025 की तैयारियों, कुपोषण उपचार केंद्र, कालाजार, मलेरिया, डेंगू, यक्ष्मा (टीबी) एवं नियमित टीकाकरण पर विस्तार से चर्चा की गई। इन सभी मुद्दों पर उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
टीबी मुक्त पंचायत पर जोर:
यक्ष्मा समीक्षा के क्रम में बताया गया कि राजमहल प्रखंड की अब तक केवल एक पंचायत ही “टीबी मुक्त पंचायत” के रूप में चयनित हो पाई है। इस पर विस्तार से जानकारी लेते हुए डॉ. उदय टुडू ने सभी जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों से अपील की कि वे प्रखंड हित में आगे आएं और कम से कम एक-एक यक्ष्मा मरीज को पोषण किट उपलब्ध कराएं, जिससे टीबी मुक्त पंचायतों की संख्या में वृद्धि की जा सके।
स्वास्थ्य केंद्रों में रिक्तियों का मुद्दा:
बैठक में डॉ. टुडू ने एएनएम की कमी वाले स्वास्थ्य केंद्रों को लेकर सिविल सर्जन साहिबगंज से आवश्यक पत्राचार करने का निर्देश बीपीएम को दिया।
बैठक में बीपीएम अमित कुमार, प्रखंड डाटा प्रबंधक नितिन मुर्मू, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि बासुकीनाथ यादव, मनीष टुडू, डेनियल किस्कू, संजय यादव, बीआरसी कुणाल किशोर, जेएसएलपीएस के बीपीएम और बीटीटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।