
सतबरवा से दिनेश यादव की रिपोर्ट
सतबरवा/पलामू:- सतबरवा पुलिस ने मोहर्रम को लेकर सतबरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से गुरुवार को पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसका उद्देश्य था शांति व सुव्यथित तरीके बनाए रखना।
इस मार्च में बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की, अंचल निरीक्षक विकास मिंज, थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा, एसआई सुबोध कुमार, प्रदीप कुमार, रघुराई कोटवार, एएसआई सुशील एम. बेक, अमित उपाध्याय, राजीव कुमार सहित दर्जनों पुलिस जवान शामिल रहे।
मोहर्रम को लेकर सतबरवा थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निकाला गया फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च सतबरवा के मेलाटांड़, मस्जिद मोहल्ला, क्रांति चौक, महावीर चौक के अलावा तुम्बागड़ा, बकोरिया, लहलहे, बारी समेत पूरे थाना क्षेत्र में निकाला गया। त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या अशांति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।
क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है
क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। प्रशासन ने सभी समुदायों से सौहार्द बनाए रखने की अपील की है और सहयोग की भावना से त्योहार मनाने का संदेश दिया है।