गढ़वा संवाददाता अनूप कुमार गुप्ता
गढ़वा:- गढ़वा स्थानीय फुटबॉल स्टेडियम में सोमवार को जिला स्तरीय 64वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता-2025 का शुभारंभ हुआ। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता का आयोजन 4 जुलाई तक जिला शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में किया जा रहा है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने दीप जलाकर एवं गुब्बारा उड़ाकर किया।मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उपायुक्त को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। उद्घाटन के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने पारंपरिक स्वागत गीत और बैंड वादन से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने फुटबॉल पर पहला किक मारकर खेल का शुभारंभ किया।
इस प्रतियोगिता में जिले के सभी 20 प्रखंडों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।आयोजन की तिथियां 1 जुलाई : अंडर-17 बॉयज.2 जुलाई : अंडर-17 गर्ल्स.3 जुलाई : अंडर-15 बॉयज.4 जुलाई : लिटिल चैंप (लड़के एवं लड़कियां)राज्य स्तर तक पहुंचने का अवसर उपायुक्त यादव ने कहा कि मेरी हार्दिक इच्छा है कि गढ़वा के खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का नाम रोशन करें।
उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर है, बल्कि यह अनुशासन, नेतृत्व और खेल संस्कृति को भी बढ़ावा देता है।
इन अधिकारियों की उपस्थिति उद्घाटन समारोह में जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रंभा चौबे, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी कुलदीप अग्रवाल, रमन कुमार सिंह, नीरज कुमार गिरी (फील्ड मैनेजर) सहित कई अधिकारी, शिक्षक व शिक्षाकर्मी मौजूद रहे।
इसके अलावा विभिन्न प्रखंडों से आए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रबंधक, लेखापाल, साधनसेवी, खेल शिक्षक आदि की सक्रिय भागीदारी रही।