
घाघरा, गुमला | रिपोर्टिंग: प्रेम कुमार साहू,
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक गुमला के निर्देश पर, घाघरा थाना गेट के समीप मंगलवार को मोटरयान निरीक्षक रॉबिन अजय सिंह के नेतृत्व में वाहन जांच सह जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान बिना हेलमेट, गैर-कानूनी तरीके से वाहन चला रहे बाइक चालकों की जांच की गई। जांच के साथ-साथ सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें 12 बाइक चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
मोटरयान निरीक्षक रॉबिन अजय सिंह ने लोगों को सड़क सुरक्षा, हेलमेट, सीट बेल्ट और वाहन से संबंधित कागजात की अनिवार्यता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना सिर्फ कानून का हिस्सा नहीं, बल्कि यह स्वयं की जान बचाने का तरीका भी है।
जांच के दौरान जिन वाहन चालकों के पास आवश्यक दस्तावेज नहीं पाए गए, उनसे ₹2000 का जुर्माना वसूला गया, वहीं कुछ मोटरसाइकिलों को घाघरा थाना परिसर में जब्त कर लिया गया।
कार्यक्रम के दौरान रॉबिन अजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने सभी से अपील की कि यातायात नियमों का पालन करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।