संवाददाता: प्रेम कुमार साहू, घाघरा
गुमला:- घाघरा थाना क्षेत्र के खंभिया गांव निवासी मजदूर बालेश्वर गोप की मौत उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्थित एक ईंट भट्ठे में 27 जून को हो गई। मृतक का शव रविवार को गांव लाया गया, जिसे गांव के ही साथी मजदूर महली गोप लेकर पहुंचे।
शव पहुंचते ही परिजन बालेश्वर का शव लेकर घाघरा थाना पहुंचे और घटना की जांच की मांग की। थाना प्रभारी पुनीत मिंज ने बताया कि मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गई है और उनके निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों के अनुसार, बालेश्वर रामनवमी के तीन दिन पूर्व पलमा डीपाटोली निवासी सरदार दिलीप गोप के माध्यम से गाजीपुर ईंट भट्ठा में काम करने गया था। शव पहुंचने की खबर के बाद से दिलीप गोप का मोबाइल स्विच ऑफ है और वह फरार बताया जा रहा है।
परिजनों ने यह भी जानकारी दी कि 27 जून की रात करीब 9 बजे बालेश्वर की मौत हुई थी। उसे अस्पताल ले जाया गया था लेकिन आधे घंटे बाद उसकी मौत हो गई। मृतक के चेहरे पर खून के निशान और सिर के पीछे हल्की चोट पाई गई है, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
समाचार लिखे जाने तक मृतक का शव गाजीपुर से आई एम्बुलेंस में ही थाना परिसर में पड़ा हुआ था और पोस्टमार्टम अथवा कानूनी प्रक्रिया शुरू नहीं हुई थी।