Read Time:1 Minute, 18 Second
बरहरवा। बोरियो प्रखंड के जेटके कुम्हारजोरी पंचायत अंतर्गत कुस्टांड़ गांव में जनमन कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का चयन बुधवार को सम्पन्न हुआ। चयन प्रक्रिया बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ नागेश्वर साव की उपस्थिति में की गई।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविका के पद पर रामी मालतो और सहायिका के पद पर फूल कुमारी पहाड़िन का सर्वसम्मति से चयन किया गया।
चयन प्रक्रिया के दौरान पंचायत की मुखिया धर्मी पहाड़िन, पूर्व मुखिया देवेंद्र मालतो, एलएस आकांक्षा कुमारी, शिक्षक गंगाराम मालतो, पंचायत समिति सदस्य तेरेसा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
वहीं, देवपहाड़ की नव-नियुक्त एएनएम प्रेरणा भारती अनुपस्थित रहीं। उन्होंने बताया कि देवपहाड़ आयुष्मान केंद्र का हैंडओवर अब तक नहीं हुआ है और अत्यधिक बारिश के कारण वे उपस्थित नहीं हो सकीं।