Read Time:1 Minute, 3 Second
बरहरवा। तालझारी थाना क्षेत्र के हाथीगढ़ गांव में बुधवार को एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की गलती से जहरीला पदार्थ खा लेने से गंभीर रूप से बीमार हो गई। जानकारी के अनुसार, लड़की ने घर में रखा हुआ जहरीला पदार्थ दवा समझकर सेवन कर लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह मूर्छित हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तत्काल उसे अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही तालझारी थाना के एसआई रविंद्र राम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि यह प्राथमिक दृष्टि में दुर्घटनावश हुई घटना प्रतीत होती है, लेकिन जांच जारी है।