लातेहार।
जिले के लातेहार प्रखंड अंतर्गत सांसग पंचायत भवन में सोमवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता की पहल पर दिल्ली स्थित लेंसकार्ट फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री प्रवीण कुमार गगराई, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस नेत्र जांच शिविर में क्षेत्र के लगभग 308 लोगों की आंखों की जांच की गई। शिविर में उपस्थित विशेषज्ञों द्वारा न केवल आंखों की गहन जांच की गई, बल्कि जिन लोगों को चश्मा की आवश्यकता पाई गई, उन्हें शीघ्र ही निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराने की घोषणा की गई। नेत्र विशेषज्ञों की टीम में डॉ दुर्गेश तिवारी, माधवेन्द्र कुमार (नेत्र रोग विशेषज्ञ), कमलेश कुमार (ऑप्टोमेट्रिस्ट) और अन्य चिकित्सा कर्मी शामिल थे।
शिविर में उपस्थित परियोजना निदेशक प्रवीण कुमार गगराई ने कहा कि नेत्र हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक हैं और इनकी नियमित जांच अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने लोगों को समय-समय पर नेत्र जांच कराने और आंखों की देखभाल करने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने बताया कि इस प्रकार के शिविरों से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होती हैं, जिससे गंभीर बीमारियों से बचाव संभव होता है।
सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह ने नेत्र स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए आंखों की देखभाल अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि आंखों की रोशनी बनाए रखने के लिए संतुलित आहार लेना जरूरी है, जिसमें विटामिन ए युक्त ताजे फल और हरी सब्जियां प्रमुख हैं। डॉ सिंह ने यह भी सलाह दी कि आंखों में कोई कण चले जाने पर रगड़ने की बजाय साफ पानी से धोना चाहिए और धूप में निकलते समय चश्मा लगाना चाहिए।
इस अवसर पर जिले के कई वरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें जिला पंचायतीराज पदाधिकारी श्री श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मनोज कुमार तिवारी, जिला परिषद सदस्य श्री विनोद उरांव, पंचायत के मुखिया, समिति सदस्य और अन्य ग्रामीण शामिल थे।
शिविर में आए लाभुकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है और समय पर इलाज मिल पाता है। नेत्र विशेषज्ञों द्वारा मिली सेवाओं और भविष्य में मिलने वाले निःशुल्क चश्मे की व्यवस्था से लोगों में काफी उत्साह देखा गया।
जिला प्रशासन ने बताया कि भविष्य में भी जिले के अन्य पंचायतों में इस तरह के निःशुल्क नेत्र जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। कार्यक्रम का संचालन चिकित्सा विभाग की देखरेख में किया गया और समस्त गतिविधियाँ सुव्यवस्थित एवं अनुशासित तरीके से संपन्न हुईं।