रिपोर्ट: प्रेम कुमार साहू, घाघरा (गुमला)
घाघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुगांव पंचायत के नावाडीह गांव में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह करीब साढ़े पांच बजे 48 वर्षीय किसान बुधमन उरांव की बिजली के अर्थिंग तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में उसके साथ खेत जा रहे दो बैल भी झुलसकर मर गए।
परिजनों के अनुसार, बुधमन हल लेकर खेत की ओर निकले थे। गांव के पीसीसी पथ पर बिजली के पोल से अर्थिंग तार पहले से ही टूटकर गिरा हुआ था। घर से कुछ ही दूरी पर जैसे ही बुधमन उस तार के संपर्क में आया, उसकी झुलसकर मौत हो गई।
बताया गया कि बुधमन ने एक महीने पहले ही दोनों बैलों को ₹32,000 में खरीदा था ताकि कृषि कार्यों में उनका उपयोग किया जा सके। लेकिन इससे पहले ही यह दुखद हादसा हो गया।
बुधमन खेती-किसानी के साथ-साथ ट्रक में बॉक्साइट लोड करने का भी काम करता था और अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसके परिवार में एक बेटी और दो बेटे हैं। अब परिवार की जिम्मेदारी बच्चों पर आ गई है।
घटना की सूचना पर समाजसेवी अशोक उरांव एवं कुगांव पंचायत की मुखिया गीता कुमारी घटनास्थल पर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।
स्थानीय पुलिस को सूचना मिलने पर उन्होंने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा।
परिजनों ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है।