बरहरवा।मालदा रेल अंतर्गत तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन में एक (12 वर्षीय) नाबालिक लड़का को आरपीएफ एवं मंथन संस्था के सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता शबनम प्रवीण के द्वारा रेस्क्यू किया गया।सोमवार को तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन पर बच्चा काफी देर से इधर उधर भटक रहा था.
इस दौरान मंथन संस्था के सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता एवं आरपीएफ को उस पर संदेह होने लगा तभी आरपीएफ ने उससे पूछताछ किया। पूछताछ के दौरान नाबालिक ने अपना नाम मीनल दोर्जी (उम्र 12 वर्ष) पिता–बीरबल दोर्जी और अमरदाहा, मोरन, नेपाल का रहने वाला बताया।
वही किशोर ने यह भी बताया कि वह जोगबनी होकर भटकते हुए भागलपुर पहुंचा जिसके बाद वह भागलपुर से जयनगर हावड़ा ट्रेन से तीनपहाड़ आगया और इधर उधर भटकने लगा।
मंथन संस्था के सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा उसे बरहरवा पोस्ट ले जाया गया जहां कागजी कार्रवाई करने के बाद हुए उसे साहिबगंज बालक गृह में भेज दिया गया।