
लातेहार — लातेहार प्रखंड के तरवाडीह पंचायत अंतर्गत बिरहोर जनजाति बहुल बिंगाड़ा गांव का निरीक्षण रविवार को आईटीडीए (एकीकृत जनजातीय विकास अभिकरण) के परियोजना निदेशक श्री प्रवीण कुमार गगराई द्वारा किया गया। इस दौरे का उद्देश्य बिरहोर समुदाय को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ दिलाना था।
निरीक्षण के दौरान श्री गगराई ने गांव में रह रहे 20 बिरहोर परिवारों की वर्तमान स्थिति का जायज़ा लिया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने भरोसा दिलाया कि समुदाय को शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य तथा आवास जैसी आवश्यक सुविधाओं से जोड़ा जाएगा।

परियोजना निदेशक ने गांव में मौजूद जर्जर भवनों के शीघ्र जीर्णोद्धार और योग्य परिवारों को बिरसा आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित विभागों के सहयोग से बिरहोर जनजाति को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन भी उपस्थित रहे।