बरहरवा। अनुमंडल कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को मतदाता सूची निरंतर अद्यतन कार्यक्रम 2025 को लेकर एसडीओ सदानंद महतो की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में भाजपा, झामुमो, आजसू, आरजेडी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
एसडीओ ने उपस्थित प्रतिनिधियों को प्रपत्र 9, 10, 11, 11ए और 11बी के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, स्थानांतरण करने आदि प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान यदि किसी को कोई आपत्ति या सुझाव हो, तो वह समय रहते उसे प्रस्तुत कर सकता है।
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि सभी प्रक्रियाएं पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ की जाएंगी तथा राजनीतिक दलों का सहयोग इसमें अत्यंत आवश्यक है।
मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष अजय चौधरी, आजसू के इंद्रदेव राय, भगवान राय, भरत मंडल सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।