बरहड़वा। प्रखंड क्षेत्र के भीमपाड़ा अंतर्गत जियलमारी गांव में शुक्रवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र (एचएससी) की ओर से एनसीडी (गैर संचारी रोग) स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सीएचसी बरहड़वा के एमओआईसी डॉ. पंकज कर्मकार के निर्देशानुसार आयोजित किया गया।
शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, बीएमआई सहित अन्य महत्वपूर्ण जांचें की गईं। जांच उपरांत ग्रामीणों को आवश्यक परामर्श दिया गया और निशुल्क दवाएं वितरित की गईं।
एमओआईसी डॉ. पंकज कर्मकार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का यह प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को बेहतर बनाने और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक सार्थक पहल है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी हेल्थ सब-सेंटरों पर नियमित रूप से एनसीडी शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिससे संक्रामक और गैर-संक्रामक रोगों की समय पर पहचान और रोकथाम संभव हो सके।
शिविर के दौरान सीएचओ सीता लकड़ा, एएनएम अनुराधा सिंह सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।