Read Time:1 Minute, 25 Second
बरहरवा (साहिबगंज):
राजमहल के अंचल अधिकारी (सीओ) सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मो. यूसुफ ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के दरला, पड़रिया और बाबूपुर पंचायत का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अबुआ आवास योजना के तहत लंबित आवासों की स्थिति का जायजा लिया और लाभुकों से मिलकर उन्हें जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरा नहीं होने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान मो. यूसुफ ने पंचायतों में चल रही अन्य विकास योजनाओं की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पारदर्शिता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देने की बात कही।
मौके पर ऑर्डिनेटर रवि कांत रवि, पंचायत सचिव राकेश कुमार, सहित कई स्थानीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।