
बरहरवा ।पतना प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय बिन्दुवासिनी में समाजिक अंकेक्षण के तहत प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई हुई। जिसमें क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी उर्मिला हांसदा, प्रखंड के बीईईओ रोबिन चन्द्र मंडल व समाजिक अंकेक्षण दल के रमेश हेम्ब्रम, मनोज मुर्मू व कौसर अली शामिल हुए।
इस क्रम में समग्र शिक्षा अभियान एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 का प्रधानमंत्री पोषण योजना से संबंधित पूर्व से समाजिक अंकेक्षण किए गये बरहेट के 3, पतना के 3, बरहड़वा के 3 कुल 9 विद्यालय का एमडीएम से संबंधित जनसुनवाई की गई।
इस क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाथीकुटा में 42 दिनों से एमडीएम बंद का मामला आया। वहीं इस अवधि का प्रतिपूर्ति भत्ता व चावल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। वहीं मदरसा फैजुल उलूम हरिहरा बरहड़वा में एमडीएम का करीब तीन क्वींटल चावल हिसाब नहीं मिला है।
इसके लिए समाजिक अंकेक्षण टीम व विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से जांच करने की बात कही गई। मौके पर बीपीओ समीर मुर्मू, बीआरपी नसीमुद्दीन व अन्य थे।