
सुरक्षा, सीसीटीवी और विद्युत व्यवस्था का लिया गया जायजा
लातेहार, 7 मई:
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता ने मंगलवार को ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वेयरहाउस की विधि व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली और विद्युत आपूर्ति की स्थिति की गहन समीक्षा की।
निरीक्षण के क्रम में श्री गुप्ता ने परिसर की समग्र व्यवस्था का अवलोकन करते हुए तैनात सशस्त्र बलों को सतर्क एवं सजग रहने का निर्देश दिया। उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम, अग्निशमन यंत्रों की स्थिति और रखरखाव की भी जांच की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि चुनाव संबंधी सभी तकनीकी व सुरक्षा व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त रहें। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संचालन के लिए ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की सहित निर्वाचन कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित थे।
पलामू क्षेत्र की स्थानीय भाषा में आमतौर पर नागपुरी, मगही, या भोजपुरी का मिश्रित रूप बोला जाता है। नीचे खबर को एक सरल और स्थानीय शैली में लिखा गया है, ताकि वह पलामू क्षेत्र के पाठकों को ज़्यादा स्वाभाविक और अपनापन भरा लगे:
पलामू क्षेत्र की स्थानीय भाषा में आमतौर पर
लातेहार: ईवीएम गोदाम के सुरक्षा के जांच में जुटलन उपायुक्त
सुरक्षा, बिजली अउरी सीसीटीवी के हालत के लेहले जायजा
लातेहार, 7 मई:
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अउरी उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता आज लातेहार में ईवीएम वेयरहाउस (गोदाम) के मासिक निरीक्षण कईलन। ऊ गोदाम के सुरक्षात्मक व्यवस्था, बिजली के हालत, अउरी सीसीटीवी कैमरा के काम-काज के बारीकी से जांच कइले।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त परिसर के चप्पा-चप्पा घुम के देखले अउरी तैनात सशस्त्र बल के सख्त हिदायत देले कि ऊ लोग हरदम सतर्क रहो। अग्निशमन यंत्र, बिजली सप्लाई, सीसीटीवी कंट्रोल रूम वगैरह के भी सही से देखभाल होखे के बात कहले।
श्री गुप्ता कहले कि चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी ना हो, एकर ख्याल रखे के हमनी सब पर जिम्मेदारी बा। ईवीएम गोदाम के सुरक्षा सबसे जरूरी बा।
ए मौका पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती मेरी मड़की अउरी निर्वाचन कार्यालय के कई गो कर्मी मौजूद रहले।