Read Time:1 Minute, 13 Second

बरहरवा ।
बोरियो बीडीओ नागेश्वर साव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सीएचसी में पसरी गंदगी पर कड़ा एतराज जताते हुए फटकार लगाया। स्वास्थ्य केद्र को साफ-सुथरा रखने की हिदायत दी। अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध शो-कोज करने का निर्देश दिए।
बीडीओ ने भवन अभियंता को चल रहे मरम्मति कार्यो को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। साथ हीं बीडीओ स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी, लैब, प्रसव वार्ड ,दवा केंद्र का भी निरीक्षण किया।
सफाई कर्मचारियों को अंदर एवम बाहरी परिसर के साफ सफ़ाई हेतु निदेशित किया। इस मौके पर डॉ. विवेक भारती, डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. सुदामा साह, बीपीएम विष्णु भगत, फर्माशिष्ट सुमन कुमारी आदि उपस्थित थे।
