
घाघरा प्रखंड परिसर के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) दिनेश कुमार ने विभिन्न योजनाओं को लेकर पंचायत कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में मनरेगा, 15वां वित्त आयोग, प्रधानमंत्री आवास योजना, बाल विकास विभाग, अबुवा आवास योजना और पीवीटीजी सहित कई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान बीडीओ ने अधूरे पड़े अबुवा आवास कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। आदिम जनजाति परिवारों के आवास निर्माण कार्य को प्राथमिकता देते हुए पंचायत सचिव को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वहीं, पंचायत सेवकों को योग्य लाभुकों के चयन में पारदर्शिता और तत्परता बरतने को कहा गया।
मनरेगा के तहत मजदूरों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने और उन्हें गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर भी स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए। बीडीओ ने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई और सुधार लाने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी पंचायतकर्मी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें।इस अवसर पर कई पंचायतों के पंचायतकर्मी उपस्थित थे।