
मेदिनीनगर/पलामू:- पलामू उपायुक्त के निदेश पर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।मास्टर सोबरन मांझी जिला पुस्तकालय (केन्द्रीय पुस्तकालय) साहित्य समाज को और सुदृढ़ किया जायेगा। वहीं यहां सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा।
इसे लेकर उपायुक्त-सह- पुस्तकालय के अध्यक्ष शशि रंजन के निदेश पर उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद की अध्यक्षता में पुस्तकालय में जिला पुस्तकालय के प्रबंध समिति की बैठक हुई।
इसमें पुस्तकालय के सुदृढ़ीकरण एवं पुस्तकालय में सुविधाओं में विस्तार को लेकर चर्चा हुई। साथ ही पुस्तकालय के सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर विभिन्न प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया।
बैठक के दौरान पुस्तकालय में अध्ययन करने वाले सुधि पाठकों, विद्यार्थियों की नवीनतम जानकारी के लिए नई और अद्यतन पुस्तकों की खरीद का निर्णय लिया गया। इसके लिए पुस्तकों की सूची भी तैयार की जा रही है। वहीं 25 के.वी को सोलर पैनल प्रणाली स्थापित किया जायेगा, ताकि बिजली कट की स्थिति में सोलर पैनल प्रणाली के माध्यम से पावर बैकअप दिया जा सके। विशेष पुस्तकालय अनुभाग तथा एक आईटी अनुभाग का निर्माण हेतु विचार-विमर्श हुआ।
पुस्तकालय में इसके नाम डिस्पले बोर्ड लगाने, रंग-रोगन, सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन, अतिरिक्त वाटर कूलर सह प्यूरीफायर लगाने का निर्णय लिया गया। वहीं पुस्तकालय के सभी सामग्री को आसानी पूर्वक ट्रैकिंग के लिए रेडियो-फ्रीक्वेंसी पहचान उपकरण की व्यवस्था, अग्निशामक यंत्र लगाने, कुर्सी की मरम्मति करने, अतिरिक्त महिला सफाई कर्मी, अतिरिक्त सुरक्षा प्रहरी, पुराने समाचार पत्रों के निपटान, जिला पुस्तकालय की भूमि पर बने दुकानों की मरम्मति करने सहित पुस्ताकालय के सुदृढ़िकरण एवं सुविधाओं के विस्तार को लेकर कई अन्य बिंदुओं पर निर्णय लिए गए।
उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने कहा कि जिला पुस्तकालय की पहचान बड़ी फलक पर हो, इसके लिए सभी को सहयोग करने की आवश्यकता है। यहां सुधि पाठकों एवं विद्यार्थियों की अच्छा माहौल बने, ताकि शिक्षण करने आनेवालों को कोई असुविधा नहीं हो।
उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में कई ऐसे विद्यार्थी अध्ययन करते हैं, जो जे.पी.एस.सी, बी.पी.एस.सी, यू.पी.एस.सी, एस.एस.सी, बैंकिंग, रेलवे, आई.आई.टी, मेडिकल जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते रहे हैं। इन विद्यार्थियों की कैटेगरीवाइज सूची तैयार करना सुनिश्चित करें और उनके परीक्षा परिणामों का आकलन करें। ऐसे विद्यार्थियों को विशेष सुविधा या व्यवस्था की आवश्यकता पड़े तो उसे आकलन करते हुए उनकी जरूरतों को पूरा करें, ताकि पलामू जिले के विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में बेतहत प्रदर्शन कर अपना व जिला का नाम रोशन कर सकें।
बैठक उपरांत सभी पदाधिकारियों ने पुस्तकालय का निरीक्षण किया। विद्यार्थियों से बातचीत की। साथ ही पुस्तकालय को स्वच्छ रखने का निदेश दिया। बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा, जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-पुस्तकालय के सचिव सौरभ प्रकाश, जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार,नजारत उप समाहर्ता विक्रम आनंद, लाइब्रेरियन आदि उपस्थित थे।