
लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-39 पर दो मुहान और करमाही के बीच मोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि लातेहार की ओर से जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर मोड़ में पलट गई, वही गाड़ी पर पानी सप्लाई का बूंदा पाइप से भरा ट्रक के चपेट में बाइक सवार युवक आ गया।जिससे वह पाइप सड़क पर फैल गया ।
उसी समय एक बाइक सवार भी वहाँ से गुजर रहा था और वह पाइप में फंस गया।
हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार व्यक्ति पाइप के अंदर बुरी तरह से फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना तुरंत मनिका थाना को दी। सूचना मिलते ही मनिका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को बाहर निकालने में जुटे रहे।
घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए मनिका अस्पताल भेजा गया, जहाँ उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।