
बरहरवा
राधानगर थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल कू पास गुरुवार के दोपहर खाना बना के क्रम में आग लगने से सात जलकर राख हो गया है। जानकारी के अनुसार आग सबसे पहले पांडव मंडल के घर में खाना बनाने के दौरान लगी।
जिससे पूरे घर जलकर राख हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के माने तो पांडव मंडल के रसोईघर से गैस सिलिंडर भी ब्लास्ट हुआ है।गैर सिलिंडर ब्लास्ट होने के बाद ग्रामीणों ने नदी से मशीन के सहारे पानी की जुगाड़ कर आग बुझाने का प्रयास किया।
हालांकि तेज हवा के कारण पड़ोस के लक्ष्मण स्वर्णकार समेत अन्य पांच घरों को भी आग अपने आगोश में ले लिया।जिसमें कुलिया बेवा,
दुर्जू मंडल,बिरु मंडल,हीरु मंडल व संतोष स्वर्णकार घर में रखे सभी सामग्री जलकर राख हो गया है। आगलगी घटना की सूचना देने के वावजूद दमकल मौके पर नहीं पहुंच सके।
ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों ने बताया कि आग बुझने के बाद दमकल पहुंचे। हालांकि राधानगर थाना के एएसआई रवि शंकर झा दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर दमकल वाहन के लिए लगातार संपर्क कर रहे थे। विदित हो कि पिछले एक साल से राधानगर थाना में दमकल नहीं रहता है।
उधवा में आग लगी की सूचना मिलने पर राजमहल से दमकल उधवा पहुंचते हैं, जिससे आगलगी पर काबू पाने में असफल रहते हैं।हाल ही उधवा में दर्जनों आगलगी की घटनाएं हुई, जिसमें दमकल पहुंचने से पहले ही आग से कई घर आग के चपेट में आ जाते हैं।