
बरहरवा, साहेबगंज — पूर्वी उधवा पंचायत के कचहरी मैदान में सार्वजनिक कीर्तन कमिटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 24 प्रहर व्यापी लीला संकीर्तन मंगलवार की सुबह विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ। इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय वातावरण से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों ने भाग लिया। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के मायापुर से सम्पा राय, राजमहल के सखी बगीचा से रूपचांद महतो, शोभागंज से भवानी वर्मन, साहेबगंज के चानन से मिठून मंडल, मालदा से अनीता दास और बालुपुर से रंजीत दास ने भावपूर्ण लीला संकीर्तन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मंगलवार को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला और सावित्री-सत्यवान की कथा का संकीर्तन हुआ, जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। आयोजन स्थल पर श्रीकृष्ण की प्रतिमा भी स्थापित की गई है, जहां श्रद्धालु दर्शन व पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
इस अवसर पर सुनील प्रमाणिक, राजेश कुमार, पप्पू यादव और सहदेव चौधरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। कमिटी की ओर से बताया गया कि यह कार्यक्रम तीन दिनों तक निरंतर चलेगा और विभिन्न लीला कथाओं का संकीर्तन किया जाएगा।