
लातेहार (बालूमाथ) – बालूमाथ प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को विधायक प्रकाश राम ने जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और अपनी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं।
विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और कई मुद्दों का मौके पर ही समाधान कर दिया। उन्होंने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य क्षेत्र की जमीनी समस्याओं को जानकर उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।
दरबार में ग्रामीणों ने सड़क, पानी, बिजली, राशन, स्वास्थ्य सेवाएं, पेंशन और मनरेगा से जुड़ी कई समस्याएं उठाईं। इसके अलावा, जमीन विवाद से संबंधित भी अनेक मामले सामने आए। विधायक ने सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे समयबद्ध तरीके से कार्य करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
उन्होंने कहा, “जनता की समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता है। अधिकांश समस्याओं का समाधान कर दिया गया है और जो शेष हैं, उन्हें जल्द निपटाया जाएगा।”
इस मौके पर प्रखंड प्रमुख ममता देवी, बीडीओ सोमा उरांव, सीओ विजय कुमार, बीपीओ मुजफ्फर कमाल, मनरेगा एई दिनेश सिंह समेत कई प्रशासनिक अधिकारी एवं भाजपा नेता उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों की बड़ी भागीदारी देखने को मिली।