
लातेहार जिला अंतर्गत शुक्रवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना चतरा-बालूमाथ मुख्य पथ पर बारियातू थाना क्षेत्र के नचना ग्राम के समीप घटी। मृत युवक की पहचान बालूभाग, बारियातू के कुसुम टोला निवासी सकेंद्र भुईयां (उम्र 28 वर्ष), पिता जुगु भुईयां के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सकेंद्र भुईयां अपने किसी रिश्तेदार के घर बारियातू गया हुआ था। वहां से लौटने के क्रम में वह बाइक से अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान नचना गांव के पास उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत इसकी सूचना बारियातू थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही बारियातू थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक जांच-पड़ताल की। इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय लोगों के अनुसार यह मार्ग अक्सर दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात रहा है और सड़क पर कई स्थानों पर मोड़ होने के कारण वाहन चलाते समय विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता होती है।