
बरहड़वा:- डायरिया के संभावित प्रकोप को गंभीरता से लेते हुए बरहड़वा नगर पंचायत क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी स्थित मुशहर टोला में शनिवार को एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर सिविल सर्जन, डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कर्मकार के निर्देशानुसार त्वरित रूप से स्थापित किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कर्मकार के निर्देशानुसार ने बताया कि बीमारी की प्रारंभिक सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल सक्रिय हुई। मोहल्ले में शिविर लगाकर लोगों का सामान्य स्वास्थ्य जांच, मलेरिया जांच, एवं डायरिया लक्षणों की विशेष निगरानी की गई।
साथ ही जागरूकता करते हुए आस पास स्वच्छता बनाए रखना,उबले हुए पानी के सेवन और गर्म भोजन के उपयोग पर बल,खुले में शौच न करने की सलाह को लेकर जागरूक किया गया। साथ ही बताया कि जांच के दौरान एक भी डायरिया मरीज नहीं पाया गया। जो पहले से दो मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। उनका इलाज किया जा रहा है ।
मोहल्ला वासी से कहा गया कि किसी भी स्वास्थ्य समस्या पर सहिया के माध्यम से शीघ्र अस्पताल सूचना दे। वही मोहल्ला में डीडीटी पाउडर का भी छिड़काव कराया गया।
उक्त मौके पर चिकित्सक डॉ. दीपक कुमार, एमपीडब्ल्यू बबलू हांसदा सहिया रूपा,बीटीटी रास बिहारी दास,बीपीएम दिनेश कुमार , निवर्तमान वार्ड पार्षद सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष ललिता देवी सहित अन्य उपस्थित थे।
वही मामले को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ललिता देवी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि बीते रात्रि लगभग 12 बजे हमारे मोहल्ले का एक बच्चा का तबीयत अचानक बिगड़ गया। जिसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहड़वा गए,जहां पर किसी तरह का व्यवस्था नहीं पाया गया ना ही कोई एंबुलेंस पाया गया ।
जिसे अपने निजी वाहन से पाकुड़ अस्पताल भेजें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा में मरीज को रेफर कर देने के बाद मरीज को ले जाने के लिए कोई एंबुलेंस का व्यवस्था नहीं है। ना पानी का व्यवस्था है। साथ ही बताई कि रात्रि में उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी से एंबुलेंस के बारे में पूछने पर बताया कि 108 एंबुलेंस अभी सीएचसी में नहीं हैं। ओर जो एम्बुलेंस है उसका ड्राइवर नहीं है। इसलिए कोई व्यवस्था नहीं दे सकते है।
तभी अपने निजी वाहन उक्त बच्चा को पाकुड़ अस्पताल भेजे। हमारे मोहल्ले में कुल तीन लोगों में डायरिया संक्रमित पाया गया है।