
लातेहार – शिक्षा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत करते हुए ऑक्सफोर्ड आवासीय विद्यालय का शुभारंभ 18 अप्रैल 2025, शुक्रवार को सुनिश्चित किया गया है। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लातेहार विधायक प्रकाश राम की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगी। विद्यालय का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है, जिससे यहाँ के बच्चों को एक उज्ज्वल भविष्य मिल सके।
शुभारंभ कार्यक्रम में पूजा का आयोजन सुबह 10:00 बजे से किया जाएगा, तत्पश्चात विद्यालय का औपचारिक उद्घाटन दोपहर 12:00 बजे संपन्न होगा। विद्यालय प्रशासन एवं स्थानीय नागरिकों में इस अवसर को लेकर खासा उत्साह है।
विद्यालय परिवार ने सभी क्षेत्रवासियों एवं गणमान्य अतिथियों से अनुरोध किया है कि वे इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें और अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँ।
स्थान: ऑक्सफोर्ड आवासीय विद्यालय, नेवाड़ी, मुरूप, लातेहार