
लातेहार जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च पथ पर जगलदग्गा ग्राम के पास सुबह लगभग 11 बजे हुई। मृतक युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के डीही गांव निवासी तबरेज अंसारी के रूप में की गई है। तबरेज मूल रूप से पलामू जिले के लेस्लीगंज प्रखंड अंतर्गत धनगांव का रहने वाला था। वह डीही गांव में अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था।
मृतक के मामा नेसार अंसारी ने बताया कि तबरेज मंगलवार को अपनी मोटरसाइकिल से रांची से डीही गांव लौट रहा था। जैसे ही वह जगलदग्गा के पास पहुंचा, तभी एक अज्ञात ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तबरेज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही नेसार अंसारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।
स्थानीय लोगों और पास के होटल संचालकों से पूछताछ करने पर पता चला कि घटना के वक्त ट्रक के पीछे एक बस भी चल रही थी। जब बस हादसे की जगह से काफी नीचे उतरकर गुजरने लगी तो लोगों को कुछ अजीब महसूस हुआ। स्थानीय लोग उत्सुकतावश मौके पर पहुंचे और पास जाकर देखा तो तबरेज का शव और उसकी क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल सड़क किनारे पड़ी थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस अब ट्रक और उसके चालक की तलाश में जुट गई है।