
सतबरवा प्रखंड से दिनेश यादव की रिपोर्ट-
सतबरवा(पलामू):- सतबरवा प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत दुलसुलमा पंचायत में प्राकृति का पर्व मेदनी आदर्श सरना समिति, निगरानी समिति दुलसुलमा पंचायत के मुखिया ब्रह्मदेव सिंह और पंचायत समिति जगदीश सिंह सहित अन्य सदस्यों की निगरानी में अध्यक्ष श्याम लाल सिंह,सचिव अरविंद सिंह, कोषाध्यक्ष अखिलेश सिंह, उपाध्यक्ष रुपेश सिंह, उप सचिव नंदकिशोर सिंह की अध्यक्षता में दुलसुलमा में प्रकृति का पर्व सरहुल पूजा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया।
साध्वाडीह की टीम गुलाब सिंह की अध्यक्षता में अखाड़े में कार्यक्रम को सुशोभित करने का काम किया। वही बाहर से आए नृत्यग्य और गांव का नृत्यग्य ने मिल कर अखाड़े का आकर्षण का केंद्र बनाया।
वहीं पर सभी ग्राम वासियों ने मिलकर प्रोग्राम का आनंद उठाया।मौके पर पाहन सोना सिंह, पतरवा बासुदेव सिंह, पनभरी मुखलाल सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य एवं दर्शक शामिल थे।