
बरहरवा संवाददाता,
बरहरवा: साहिबगंज जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी कोदरजन्ना गांव के मुकदमा टोला में शनिवार की रात एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान बिहार के कटिहार जिले स्थित लोहिया नगर निवासी राकेश कुमार मंडल (29 वर्ष) के रूप में हुई है। युवक का शव उसके ससुराल में बरामद हुआ, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का आरोप लगाते हुए राकेश की पत्नी नूतन देवी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मृतक के बड़े भाई ने बताया कि राकेश और उसकी पत्नी नूतन देवी के बीच पिछले एक महीने से पारिवारिक विवाद चल रहा था। उसकी पत्नी बिना बताए अपने मायके आ गई थी। इसके बाद 11 अप्रैल को नूतन देवी की ओर से राकेश को फोन कर बुलाया गया। जब राकेश घर से निकला तो उसके बाद से परिजन उससे संपर्क नहीं कर पाए।
बड़े भाई ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद उन्हें जानकारी मिली कि राकेश की मृत्यु हो गई है और उसका शव ससुराल में फंदे से लटका पाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने राकेश की हत्या कर उसके शव को फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है।
पांच साल की बेटी को छोड़ गया राकेश
मृतक राकेश की शादी वर्ष 2019 में साहिबगंज जिले के बड़ी कोदरजन्ना गांव निवासी विवेकानंद सिंह की पुत्री नूतन देवी से हुई थी। दोनों की एक पांच वर्षीय पुत्री भी है। युवक की आकस्मिक और संदिग्ध मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
परिजन बार-बार यह कह रहे हैं कि राकेश एक समझदार, व्यवहारिक और खुशमिजाज युवक था, जो आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकता। ऐसे में उसकी मृत्यु की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम
रविवार को मृतक राकेश कुमार मंडल के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड द्वारा किया गया। इस बोर्ड में डॉ. मोहन मुर्मू, डॉ. पिंकू चौधरी और डॉ. प्रशांत कुमार शामिल थे।
पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के गले में फंदे के स्पष्ट निशान पाए गए हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा।
इधर, पुलिस मामले की जांच में गहराई से जुट गई है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए साक्ष्य जुटा रही है। परिजनों के आरोपों को गंभीरता से लिया जा रहा है और ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
निष्पक्ष जांच की मांग
मृतक के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर सच्चाई को सामने लाया जाए और अगर यह हत्या है तो दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।