बरहरवा (राजमहल) – चैती नवरात्रि के पावन अवसर पर राजमहल के नील कोठी स्थित श्री श्री सार्वजनिक चैती दुर्गा पूजा समिति की ओर से एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समिति के अध्यक्ष विनय साहा, समाजसेवी जयदेव दत्ता और राजकुमार साहा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर की। दीप प्रज्वलन के साथ ही मंच पर सांस्कृतिक रंग बिखरने लगा और पूरे वातावरण में भक्तिमय उत्साह और उत्सव का माहौल बन गया।
कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धमान जिला स्थित बेलारी की ‘शिशु चेतना शुभ परिचराय’ संस्था रही, जो ‘ज़ी बांग्ला’ टीवी चैनल पर अपनी शानदार प्रस्तुतियों के लिए प्रसिद्ध है। संस्था के प्रमुख कलाकार माखोन दा के नेतृत्व में आए छात्रों ने एक से बढ़कर एक नृत्य, गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक और आधुनिक बांग्ला नृत्य तथा भक्ति गीतों ने समारोह की शोभा बढ़ा दी।
समिति द्वारा बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें ड्राइंग, नृत्य, गायन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता प्रमुख थीं। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को समिति की ओर से पुरस्कार और प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए, जिससे बच्चों में उत्साह और आत्मविश्वास की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में समिति के सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही। मंच संचालन से लेकर सुरक्षा व्यवस्था और अतिथियों के स्वागत तक, हर पहलू को व्यवस्थित रूप से संभाला गया। आयोजन स्थल को आकर्षक लाइटिंग और रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया था, जिससे पूरा परिसर एक उत्सव स्थल में परिवर्तित हो गया था।
इस अवसर पर निखिल दत्ता, संजय साहा, देव दत्ता, रितेश साहा, विक्रम प्रताप, राहुल बहादुर आले, इंद्रदेव राय, अभी यादव, रेखा देवी, मीना देवी, प्रणव कुमार, सूरज घोष समेत हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे। सभी ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की और ऐसे आयोजन भविष्य में भी होते रहें, इसकी कामना की।