
कोटालपोखर प्रतिनिधि। प्रखंड कोटालपोखर, मयूरकोला, पथरिया अंगुलियां सहित उसके आसपास गांव में वासंतिक नवरात्रा के नवमी तिथि रविवार को बजरंग वली मंदिर में पंडित देवेन्द्र पाण्डेय के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार साथ पुजा अर्चना के पश्चात बजरंगबली के ध्वजारोहण कराया गया ।
वहीं कोटालपोखर बंजरंवली मंदिर परिसर से गाजे बाजे साथ अकड़ा जुलूस निकाला कर जय श्रीराम व जय बजरंगबली केनारे लगाते हुये कोटालपोखर बाजार के गन्नी चौक,रेलवे फाटक, शांन्ति चौक होते हुये अखाड़ा जुलूस खिलाड़ियों ने अनोखा करतब दिखाते पूरे बाजार भ्रमण करते हुये बजरंगबली मंदिर पहुंचे।
जहां पुरोहित के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पुजा अर्चना के बाद ध्वजारोहण किया गया । अखाड़ा जुलूस गगन भेदी नारों से पुरे बाजार सहित आसपास के क्षेत्र भक्तिमय हो उठा ।
इस अखाड़ा जुलूस में राजीव गुप्ता, टार्जन साहा, प्रणव कुमार दिवाकर साह, अमित गुप्ता सहित सैकड़ों लोग शामिल थे ।
विधि व्यवस्था कायम रखने हेतू कोटालपोखर थाना पुलिस जुलूस साथ साथ चल रहे थे ।